Surprise Me!

#Metoo: 'उसका हाथ मेरी अंडर पैंट में था', जब 'तारक मेहता' की बबीता जी ने बयां किया अपना दर्द

2021-04-05 1,901 Dailymotion

मुंबई: भारत में कई एक्ट्रेसेस ने #MeToo मूवमेंट के तहत अपने साथ होने वाली खौफनाक घटनाओं के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कैसे काम के वक्त उनके साथ गंदा बर्ताव किया गया था। अपने साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की सारी बातें उन्होंने समाज के सामने रखी। इन में से ही एक थी टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का कैरेक्टर निभाने वाली मुनमुन दत्ता, जिन्होंने अपने साथ हुए झकझोर देने वाली घटना को याद करते हुए पूरी कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 'बबीता जी' ने अतीत के उन कड़वे किस्सों को सबके सामने बयां किया था, जो उनके साथ घटे थे।