Surprise Me!

West Bengal Elections: NRC का अभी प्लान नहीं, लागू हुआ तो गोरखाओं को नहीं होगी दिक्कत- Amit Shah

2021-04-13 2 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग (Darjeeling) में रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और गोरखा (Gurkha) की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है. ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अब ये गंदी राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि गोरखा युवा जागरुक हो चुका है, गोरखा युवा आपके खिलाफ लड़ेगा. देखें और क्या बोले अमित शाह.