Surprise Me!

नहीं रहीं Chandro Tomar, 60 साल की उम्र में शुरू की थी प्रोफेशनल शूटिंग

2021-04-30 130 Dailymotion

कोरोना संक्रमण की वजह से शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का निधन हो गया.. 89 साल की शूटर दादी अपने परिवार के साथ बागपत में रहा करती थीं... 60 साल की उम्र में प्रोफेशनल शूटिंग शुरू करने वाली चंद्रो तोमर काफी कम समय में देश की मशहूर निशानेबाज बन गईं थी... चंद्रो तोमर के शूटर दादी बनने की कहानी भी काफी रोचक रही है...