Surprise Me!

50% तक बढ़े खाद्य तेलों के दाम, दाल की कीमतों में भारी उछाल, महानगरों पर ज्यादा असर | Inflation Rate India

2021-06-16 7 Dailymotion

Inflation after Covid 19 Second Wave: देश में एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने जनता की जीना मुहाल कर दिया है.... राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़े के मुताबिक खाद्य तेल, फल, अंडा जैसे खाद्य पदार्थ के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर 6.3 फीसदी पर पहुंच गई है. अप्रैल में मुद्रास्फीति 4.23 फीसदी थी.... महानगरों में महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही तेज पड़ी है, जहां कई खाद्य पर्दाथों की कीमतों में पचास फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है...

#Covid19India #CoronaIndia #InflationRate