Surprise Me!

भारत में सिर्फ 24% को लगी कोरोना वैक्सीन की 1 डोज़, 4% ही fully Vaccinated | Corona Vaccination Drive

2021-06-29 199 Dailymotion

Corona Vaccination Drive: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने जब भारत की 32.36 करोड़ की आबादी को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने का आंकड़ा देते हुए, कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) में देश के नंबर वन होने का ऐलान किया तो वो ये बताना नहीं भूले कि 32..33 करोड़ आबादी का वैक्सीनेशन कर चुका अमेरिका हमसे पीछे है... मगर जो बात स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं बताई वो ये थी प्रतिशत के हिसाब से भारत ने सिर्फ 24 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन ही किया है, जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा करीब 54 प्रतिशत है...दोनों डोज लगवा चुके लोगों का प्रतिशत तो और भी कम है....