जहां कहीं भी आप पानी या पेड़ पौधे देखेंगे, वहां अकसर आपको इंसान भी मिलेंगे. हम सब जीने के लिए इन पर और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर हैं. उनके आसपास रहने वाले समुदायों के लिए यह वरदान भी है और श्राप भी. ईको इंडिया के इस शो में ऐसे लोगों से मिलिए जो प्राकृतिक संसाधनों के लिए हमारी बढ़ती भूख से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
#OIDW