Surprise Me!

एक्सीडेंट के बाद अब कई महीनों तक नहीं चल पाएंगी Yashika Anand

2021-08-04 11 Dailymotion

फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस यशिका आनंद (Yashika Anand) हाल ही में एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हुई थीं. इस हादसे में यशिका आनंद की एक दोस्त की मौक पर ही मौत हो गई, वहीं एक्ट्रेस को गंभीर चोटें आई थीं. हादसे के बाद से यशिका आनंद के लाखों फैंस भी काफी दुखी थे. सोशल मीडिया पर यशिका की हेल्थ को लेकर प्रार्थनाएं की जा रही थीं. इसी बीच अब यशिका आनंद ने एक्सीडेंट के बाद अपना हेल्थ अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.