Every year, the festival of Halashti is celebrated on the sixth day of Bhadrapada month. This time this fast is falling on 28 August 2021. According to religious beliefs, Lord Krishna's elder brother Balarama was born on this day. This festival is known as Halchath and Lalai Chhath in different states. Women keep this fast for their son's long life and happiness and prosperity. It is believed that by observing this fast, all the troubles on the son are removed. Let us know about the rules of Hala Shashthi fasting, the method of worship.
हर साल भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि को हलषष्ठी पर्व मनाया जाता है. इस बार ये व्रत 28 अगस्त 2021 को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. इस पर्व को विभिन्न राज्यों में हलछठ और ललई छठ के नाम से जाना जाता है. महिलाएं इस व्रत को अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए रखती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से पुत्र पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं हल षष्ठी व्रत के नियम, पूजा विधि के बारे में.
#HalShashthi2021ShubhMuhurat