Surprise Me!

GST कलेक्शन में 30% की उछाल, PNB का ग्राहकों को Offer, 25 रु बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

2021-09-01 1 Dailymotion

GDP की लंबी छलांग की रिपोर्ट के बाद अब वित्त मंत्रालय ने GST रेवेन्यु कलेक्शन के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त महीने में GST का कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपये रहा जबकि जुलाई में GST कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ था।PNB द्वारा मिल रहे ऑफर्स केवल 31 दिसंबर तक ही मिलेंगे। इन ऑफर्स को बैंक ने बोनान्जा आफर नाम दिया है। इसके अलावा बैंक ने कई रिटेल प्रोडक्ट्स पर चार्जेज माफ कर दिए हैं।