Surprise Me!

#upnews #vikas dubey क्या मौत के बाद भी है खौफ बरकरार,विकास के गुर्गों पर जमीन हथियाने का आरोप

2021-09-27 8 Dailymotion

#upnews कानपुर में बिकरू कांड के एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी विकास दुबे के गुर्गों का आतंक बरकरार है। मंगलवार को चौबेपुर से एक पीड़ित आईजी रेंज के यहां आया और उसने विकास दुबे के गुर्गे पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया।
आईजी ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।