Surprise Me!

Pakistan को भारी पड़ेगा Taliban से ताल्लुक, आतंकवाद पर US का बड़ा प्रहार

2021-10-03 603 Dailymotion

पाकिस्‍तान को अपने मित्र तालिबान की मदद करना बेहद महंगा पड़ सकता है। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका आतंकवाद पर सबसे बड़े प्रहार की तैयारी में जुट गया है। अमेरिकी सीनेट के 22 सांसदों ने तालिबान और आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए एक बिल पेश किया है। इस बिल में तालिबान से ज्‍यादा पाकिस्‍तान को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। 
#USSenate # Billonterrorisms #America