Surprise Me!

कौन हैं Jaya Bhardwaj? जिनके प्यार में क्लीन बोल्ड हुए स्टार क्रिकेटर Deepak Chahar

2021-10-08 171 Dailymotion

दीपक चाहर (Deepak Chahar ) ने आईपीएल की महफिल को उस वक्त लूट लिया जब बिना फिक्र किए अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को दर्शकों की भीड़ में प्रपोज किया... घुटने पर बैठे दीपक चाहर के फिल्मी प्रपोजल से हर कोई सरप्राइज था...जया ने भी 'हां' कहते हुए दीपक के इजहार ए मुहब्बत को अपना लिया... इस रोमांटिक सीन पर हर कोई फिदा हो गया....दीपक चाहर को तो आप जानते ही हैं...लेकिन उनकी मोहब्बत जया भारद्वाज (Who is Jaya Bhardwaj) कौन है वो हम बताते हैं....