Surprise Me!

Prithvi Singh : IAF के जांबाज लड़ाकू पायलट्स में होती थी विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह की गिनती

2021-12-09 1 Dailymotion

आगरा, 09 दिसंबर: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं। पृथ्वी सिंह चौहान दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले थे। विंग कमांडर के शहीद होने की खबर पर उनके घर लोगों की भीड़ लग गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। MI-17 हेलिकॉप्टर उड़ाने में विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान की दक्षता के वायुसेना के अधिकारी भी कायल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्‍वी की गिनती वायुसेना के जांबाज लड़ाकू पायलट्स में होती थी।