Surprise Me!

'K3G' की 'Poo' Malvika Raaj अब दिखती हैं ऐसी | NN Bollywood

2021-12-16 9 Dailymotion

बॉलीवुड की फिल्मों में हर एक किरदार अपनी एक अलग कहानी कहता है. फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हो या फिर बच्चे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर सभी लोगों को याद रह जाते हैं. कुणाल खेमू से लेकर आलिया भट्ट तक सभी फिल्मों में बाल कलाकार का किरदार निभा चुके हैं. 90 और 2000 के दौर की कुछ फिल्में जैसे कि 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' में काम कर चुके बाल कलाकार भी अब बड़े हो चुके हैं. लोग भी जानना चाहते हैं कि ये कलाकार आज के समय में क्या कर रहे हैं और कैसे दिखते हैं तो इसका जवाब हम आपके लिए लाए हैं.
#MalvikaRaaj #NNBollywood