Surprise Me!

IPL 2022 : आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी मिल गया!

2021-12-20 2,095 Dailymotion

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्‍शन का मंच एक बार फिर सजने वाला है. दुनियाभर के खिलाड़ी मैदान में आएंगे और उसके बाद टीमों उन पर मोटी मोटी बोली लगाएंगी. कई खिलाड़ी लाखों में बिकेंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी करोड़ों में भी खरीदे जाएंगे. जो खिलाड़ी आठ टीमों ने रिटेन कर लिए हैं, वे मेगा ऑक्‍शन में नहीं जाएंगे. कुछ पुराने खिलाड़ी मेगा ऑक्‍शन में जाएंगे तो कुछ नए खिलाड़ी भी इस लिस्‍ट में शामिल होंगे. हर बार के मेगा ऑक्‍शन से पहले ये सवाल जरूर सामने आता है कि क्‍या इस बार फिर हमें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी मिल पाएगा. पिछली बार मिनी ऑक्‍शन हुआ था, तब आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी हमें मिला भी था. तब टीमों के पर्स में 85 करोड़ रुपये थे. इस बार तो ये रकम पांच करोड़ रुपये बढ़कर पूरी 90 करोड़ हो गई है.