वेरिकोज़ वेन एक नसों से संबंधित बीमारी है जो आमतौर पर लोगों के पैरो में होती है. वेरिकोसिल अंडकोष की नसों का खराब हो जाना होता है और इस परिस्थिति में अंडकोष में होने वाला रक्तसंचार रुक जाता है. इस बीमारी में धीरे धीरे अंडकोष सिकुड़ने लगते हैं और वीर्य में खून आने की समस्या भी हो सकती है. इस बीमारी की पहचान आँखो से देख कर की जा सकती है. अगर आप लंबे समय से कमर के निचले हिस्से या अपने अंडकोष में दर्द से परेशान हैं तो वेरिकोसिल इसकी वजह हो सकता है. हालांकि वेरिकोसिल जानलेवा नहीं लेकिन ये बेहद तकलीफदेह हो सकता है और सिर्फ सर्जरी ही इसका एकमात्र उपाय है. वैरीकोसेल से संबंधित कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि आपको बस इस समस्या का अनुभव ही हो सकता है:- आपके एक अंडकोष पर गांठ बन जाना। आपके अंडकोष में सूजन। (और पढ़ें - सूजन के घरेलू उपाय) आपके अंडकोष का बढ़ा हुआ दिखना या इनकी नसों में दर्द होना।
#AndkoshMeSikudan