Surprise Me!

देखिए पूरा एपिसोड: ईको इंडिया 164

2022-01-03 99 Dailymotion

इंसानों की शुरुआती पीढ़ियां कुदरत के साथ मिल कर रहती थीं. वो जिस ईकोसिस्टम से अपना वजूद पाते, उसे सहजते थे. पर्यावरण की हिफ़ाज़त के लिए हमारे पास मौजूद कुछ सबसे कारगर तरीके सदियों पुराने उसी प्राचीन ज्ञान का हिस्सा हैं. मगर जलवायु परिवर्तन के इस दौर में चरम मौसमी घटनाओं से निपटने में विज्ञान की भी बड़ी भूमिका है. आज ईको इंडिया में हम जानेंगे पारंपरिक और आधुनिक तरीकों के फायदे.
#OIDW