Surprise Me!

Border Roads Organization Made Impossible Possible In Ladakh | लद्दाख को देश से जोड़ रहा बीआरओ

2022-01-06 12 Dailymotion

#Ladakh #BorderRoadsOrganization #ZojilaPass
Ladakh में -27 डिग्री में BRO China से लगते इलाको में अपना डंका बजा रही है, Border Roads Organization ने Ladakh को देश के बाकी हिस्से से -27 डिग्री तापमान में भी जोड़े रखने के लिए असंभव को भी संभव कर दिखाया है। इस साल के 11,649 फीट की ऊंचाई पर स्थित Zojila Passसे होकर सैकड़ों वाहन गुजर चुके हैं। जिसे पहले नामुमकिन समझ लिया गया था।