Surprise Me!

Iss Thook Mein Jaan Hai: सामने आई वीडियो वाली महिला, कहा-' जावेद हबीब ने किया मिसबिहेव अब तो ...'

2022-01-06 600 Dailymotion

नई दिल्ली, 06 जनवरी। देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। उन्हें बॉयकाट करने की मांग की जा रही है। इसके पीछे यूजर्स के पास एक वाजिब वजह है, दरअसल वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्‍तेमाल न करके अपने थूक का इस्‍तेमाल करते हैं। वीडियो में वो एक महिला का बाल काट रहे हैं औैर जब उन्हें वहां पानी नहीं मिलता है तो वो उस महिला के बाल पर थूक देते हैं। जिसके बाद से ही जावेद हबीब लोगों के निशाने पर आ गए हैं।