उत्तर प्रदेश चुनाव (up election 2022) से पहले आज सोमवार को अखिलेश यादव (akhilesh yadav ) ने बीजेपी को हराने के लिए अन्न संकल्प लिया. इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ किसान नेता तेजिंदर सिंह (lakhimpur kheri) बिक्र भी थे. लखीमपुर कांड के वक्त तेजिंदर भी गाड़ी से टक्कर लगने पर जख्मी हुए थे.
#UPElection2022 #akhileshyadav #akhileshyadavfoodresolution