Surprise Me!

SootrDhar: नाम बदला, किरदार बदले लेकिन नहीं बदली व्यापमं (पीईबी) की करतूत

2022-03-29 1 Dailymotion

सूत्रधार में आज देखिए वक्त बदल गया, नाम बदल गया, किरदार बदल गए लेकिन व्यापमं की करतूत नहीं बदली। इसमें देखिए पिछले एक दशक के सबसे चर्चित व्यापमं घोटाले की कहानी। इसके बाद हम आपको दिखाएंगे कि कैसे रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से इस बार सरकारी सिस्टम की सुधरी हुई तस्वीर । साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे रीवा जनपद की एक अधिकारी खुद को कानून से ऊपर मानती हैं। इस मामले में अब राज्य सूचना आयुक्त ने गिरफ्तारी के लिए डीआईजी को पत्र लिखा है।