Surprise Me!

Young Man And Girl Found Hanging In Sonipat|फंदे से लटके मिले युवक-युवती समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2022-05-05 231 Dailymotion

#Sonipat #Hanging #YoutH #Suicide
Murthal थाना क्षेत्र के Village Kuraad स्थित मकान के अंदर संदिग्ध हालत में Young Man And Girl Found Hanging से लटके हुए मिले। परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित कर शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।