#HaryanaRoadways #RadhaSoami #BusAccident #Mohali #Collided
बीती रात Mohali में पड़ते कस्बा Kurali में railway over bridge पर Haryana roadways की एक Bus और Radha soami satsang वालों की एक Bus में Collided  हो गई। इस Accident में दो लोगों की Died हो गई, वहीं 30 People Injured बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक Haryana Roadways की Bus  Himachal के Palalmpur से Delhi की तरफ जा रही थी। इसमें बैठी सवारियों के मुताबिक बस का Driver बस को गलत तरीके से और तेज Speed से चला रहा था।