Surprise Me!

Jammu Kashmir Breaking: सड़कों पर उतरे कश्मीरी पंडित | Kashmiri Pandits Took to The Streets | News|

2022-05-21 2 Dailymotion

Jammu Kashmir Breaking: सड़कों पर उतरे कश्मीरी पंडित | Kashmiri Pandits Took to The Streets | News|
कश्मीरी पंडित श्रीनगर में फिर एक बार सड़कों पर उतरे, ट्रांसफर की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कश्नमीरी पंडित...बता दें कि श्रीनगर में 21 मई शनिवार को कश्मीरी पंडितों ने बडगाम के चदूरा में राहुल भट की हत्या के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मध्य कश्मीर में श्रीनगर के राजबाग इलाके में फिर से सड़कों पर उतर आए...लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारी बैनर पकड़े हुए थे, जिसमें लिखा था, "हमारी एकमात्र मांग है कि हमारे रक्तपात को रोकने के लिए सभी घाटी में तैनात प्रवासी कर्मचारियों को भारत में किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर किया जाए।"...
#JammuKashmirBreaking #KashmiriPandits #KashmiriPanditsTooktoTheStreets #BreakingNewsInJammuKashmir