#Haryana #CaptainAbhilasha #IndianArmy #CombatAviator
Panchkuka की रहने वाला Captain Abhilasha Barak Wednesday को Indian Army की First Combat Aviator (लड़ाकू विमान चालक) बनीं। अधिकारियों ने बताया कि Nashik स्थित Combat Army Aviation Training  School में आयोजित समारोह में उन्हें सेना के 36 अन्य पायलटों के साथ ‘विंग्स’ प्रदान किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कैप्टन बराक पहली सफल महिला अधिकारी बन गई हैं। जो सेना के उड्डयन कमान में शामिल हुई हैं।