Surprise Me!

हिन्दुत्व का 'चैंपियन' कौन? महाराष्ट्र में किसके हाथों में 'भगवा'? | India Chahta Hai

2022-06-09 63 Dailymotion

अब ये होड़ क्यों लगी है ये समझना भी बेहद जरुरी है...शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने नई करवट ले ली। जो बीजेपी छोटा पार्टनर होती थी, उसका कद शिवसेना से बड़ा हो गया...फिर शिवसेना ने हिन्दुत्व को किनारे रख सत्ता का समीकरण साध लिया...लेकिन उसे चिंता है कि कहीं सत्ता साधते साधते हिन्दुत्व वाली जमीन ना खिसक जाए...इसीलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ये बता रहे हैं कि हिंदुत्व का चैंपियन वो हैं, बीजेपी नहीं। देखिए मुंबई से जितेंद्र दीक्षित की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट