Surprise Me!

केंद्रीय सशस्त्र बल और असम राइफल्स में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण, सरकार ने और क्या राहत दी?

2022-06-18 71 Dailymotion

बिहार से लेकर हरियाणा तक और राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश तक, अग्निपथ पर चलते हुए युवाओं का आक्रोश थमने को तैयार नहीं है. सरकार की तसल्लियों के बाद भी युवाओं को यकीन नहीं है की अग्निपथ की ये योजना उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकती है. कहीं ट्रेनें खाक हो रही हैं. तो कहीं गाड़ियां राख हो रही हैं...चलिए आपको बताते हैं सरकार ने अब कौन सा ऐलान किया है.