पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में आईएमसी का धरना-प्रदर्शन एक बार फिर स्थगित हो गया है। अब यह धरना 19 जून को यौम-ए-दुरूद के रूप में इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर होगा। महिलाएं और बच्चे भी अब इसमें शामिल नहीं होंगे।इस धरने के लिए प्रशासन से उन्हें 19 जून की अनुमति मिल गई है। दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में यह पहला मौका है जब किसी को धरना-प्रदर्शन की इजाजत मिली है।  
  
#maulanatauqeerraza #IMCProtestinup #bareillyprotest #nupursharma #nupursharmaviralvideo #upviolence #uttarpradeshnews  #CMyogi #yogiadityanath  #breakingnews  #latestnews  #treandingnews