Surprise Me!

'अग्निपथ' से BJP के अपने क्यों है नाराज ? | Agnipath Scheme Update

2022-06-20 297 Dailymotion

सेना (Indian Army) में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थियों ने भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया था. बिहार (Bihar) समेत देश के कई राज्यो में बंद का व्यापक असर भी देखा गया तो वहीं देश भर के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों में किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल (Police Force) की पर्याप्त मौजूदगी थी. इस अग्निपथ योजना मामले में भाजपा के अपने साथी पार्टियां उनके साथ खड़ी नहीं दिख रही है. Abp News की खास डिबेट शो Hoonkar में सभी दलों के नेता ने अग्निपथ योजना पर अपनी बात रखी. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.