Surprise Me!

Surat से भागकर Nagpur पहुंचे Shivsena के MLA Nitin Deshmukh कहा- उद्धव ठाकरे के साथ हूँ ज़बरदस्त ले गए थे

2022-06-22 1 Dailymotion

"महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच सूरत होटल से शिवसेना विधायक नितिन देशमुख भागकर नागपुर पहुंच गए हैं। नागपुर पहुंचने के बाद विधायक देशमुख ने एकनाथ शिंदे पे काफी गंभीर आरोप लगाए है. देशमुख ने कहा कि मुझे अस्पताल ले जाने के बाद 20 से 25 लोगों ने जबरन इंजेक्शन लगाया। वे इंजेक्शन क्या थे, मुझे नहीं पता। उन्होंने आगे कहा- मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई, जिससे मैं कुछ समझ नहीं पाऊं। मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक था, शिवसेना में रहूंगा।

#EknathShinde #Shivsena #NitinDeshmukh #BJP #UddhavThackeray #SanjayRaut #MLA #NewShivsena #HWNews