Surprise Me!

Maharashtra Updates : Nitin Deshmukh कल तक बागियों के साथ थे अचानक नितिन ने क्यों मारी पलटी ?

2022-06-22 15 Dailymotion

महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी संकट के बीच पल पल नए नाटक भी हो रहे हैं, और इस नाटक के नए किरदार हैं शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख जो कल तक बागी तेवर अपना रहे एकनाथ शिंदे के साथ खड़े थे..वो विधायक दल के साथ गुवहाटी भी पहुंचे लेकिन आज वो वापस नागपुर लौट आए और साथ ही ये दावा भी किया कि उन्हें अगवा कर रखा गया था और उन्होने शिवसेना नहीं छोड़ी है वो एक सच्चे शिवसैनिक हैं.
#nitindeshmukh #maharashtrapoliticalcrisis #uddhavthackeray