The great Gama : गामा ने 10 साल की उम्र से शुरू की पहलनवानी | Voice Of Bharat
#indianwrestlergama #gamapehalwan #voiceofbharat #ThegreatGama
देश ने 1888 में 10 साल की उम्र में गामा को पहली बार देखा जब उन्होंने जोधपुर में आयोजित एक प्रतियोगिता में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता में गामा अंतिम 15 में थे और जोधपुर के महाराजा गामा पहलवान के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कम उम्र के कारण उन्हें विजेता घोषित कर दिया। जब गामा की कुश्ती की कहानी दतिया के महाराजा तक पहुँची तो उन्होंने उन्हें प्रशिक्षण में ले लिया,और यहीं से गामा की पेशेवर कुश्ती की यात्रा शुरू हो गई थी