Surprise Me!

MP:बुरहानपुर, खंडवा और सतना में BJP की जीत, 4 सीट पर कांग्रेस तो 3 पर BJP आगे; सिंगरौली में AAP को बढ़त

2022-07-17 52 Dailymotion

MP. प्रदेश में नगर सरकार का पहला रिजल्ट बुरहानपुर (Burhanpur) से सामने आया...यहां बीजेपी प्रत्याशी माधुरी पटेल ने 588 वोट से जीत दर्ज की...सतना (Satna) में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 24400 वोटों से जीत दर्ज की...उन्होंने कांग्रेस (Congress) विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया....उधर खंडवा (Khandwa) से बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव 19463 वोटों से जीत गई हैं ...फिलहाल बीजेपी 3 निगमों में काबिज हो गई है...तो वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर लीड लिए हुई है....सिंगरौली (Singrauli) में आप (AAP) ने बढ़त बनाई है...वहीं इंदौर से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के घर के बाहर अभी से ढोल-नगाड़े बजने लगे हैं....आपको बता दें कि प्रदेश की 11 नगर निगम (Municipal Corporation) में मेयर (Mayor) और पार्षदों (Councillor) के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से जारी है...11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे...