हालही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाए जाने को लेकर सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला इसी कड़ी में हैदराबाद के एक बस्टॉप पर, PM Modi पर निशाना साधते हुए कुछ पोस्टर लगाए गाए इन पोस्टर्स मैं लिखा हुआ था की चाय वाले का अपडेटेड वर्जन है टैक्स वाला।
#Hyderabad #PMModi #Tax #BusStop #GST #goodsandservicetax #HWNews