Surprise Me!

Breaking| Maharashtra: Shivsena सांसद Sanjay Raut को ED ने लिया हिरासत में| Summon| Uddhav Thackeray

2022-07-31 7 Dailymotion

महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद संजय राउत को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने साढ़े नौ घंटे की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है. संजय राउत के भांडुप स्थित बंगले पर रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी पहुंच गए थे. उसके बाद से अधिकारी उनके घर पर ही हैं. थोड़ी देर पहले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. अब ख़बरों के माने तो अधिकारियों ने राउत को हिरासत में ले लिया है.

#SanjayRaut #Shivsena #ED #Maharashtra #Mumbai #EnforcementDirectorate #Detain #BJP #PriyankaChaturvedi #UddhavThackeray #HWNews