Delhi Liquor Policy : देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों शराब की दुकानों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है...दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत खुलने वाली शराब की प्राइवेट दुकानों का दिल्ली सरकार लाइसेंस 31 जुलाई को खत्म कर दिया... इसका नतीजा ये हुआ की सोमवार यानी 1 अगस्त को शराब के प्राइवेट ठेके बंद रहे... अब ग्राहकों के मन में सवाल ये है कि शराब की दुकानें कब तक बंद रहेंगी? यदि खुली भी तो क्या रेट में बदलाव होगा? पुरानी एक्साइज पॉलिसी के प्रावधान कब से लागू होंगे?
#DelhiLiquorPolicy #DelhiLiquorLicence #DelhiLiquorShop