देश की राजधानी दिल्ली (Delhi)में कोरोनावायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)के अधिक संक्रामक सब वेरिएंट का पता चला है. एक शीर्ष मेडिकल अधिकारी के अनुसार, दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP)में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल से कोरोनावायरस के इस नए सब वेरिएंट का पता चला. ओमिक्रॉन (Omicron) सब-वेरिएंट (Sub-Variant)BA 2.75 का पता चला है. दिल्ली में कोविड-19(Covid 19) के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में इजाफे के बीच कोरोना का यह सब वेरिएंट मिला है.  
 
#Covid19 #Omicron #OmicronBA275  
 
Covid 19,Omicron, Sub-Variant,Corona BA 2.75,LNJP Hospital, Corona New Sub Variant, cov19, corona case,भारत में कोरोना, न्यू वर्ज़न कोरोना, ओमीक्रॉन, एलएनजेपी, कोरोना के मरीज़,  oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,