Surprise Me!

Brajesh Pathak News:ट्विन टावर पर हो रही है सियासत। Anurag Bhadouria

2022-08-28 962 Dailymotion

#brajeshpathak #anuragbhadauriya
नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को आज गिरायाा जा रहा है। इस बीच डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्विन टावर को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। आज उन्होंने एक ट्वीट के जरिए ट्वीन टावर को सपा के भ्रष्‍टाचार का प्रतीक बताया और कहा कि आज ये इमारत जमींदोज हो जाएगी। इस पर पलटवार करते हुुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को सिर्फ़ चारों तरफ़ भ्रष्टाचार दिखाई पड़ता है।