Surprise Me!

"मैं डरने वाला नहीं हूं..": Sanjay Singh ने Press Conference में फाड़ डाला LG का Defamation Notice

2022-09-07 5 Dailymotion

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के मानहानि नोटिस की कॉपी को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फाड़ते हुए कहा कि वीके सक्सेना को मैं कहना चाहता हूं कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है. देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है. किसी चोर भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस भेजने से मैं रुकने और डरने वाला नहीं हूं. और ऐसे नोटिस को मैं 10 बार फाड़ कर फेंकता हूं.

#SanjaySingh #ArvindKejriwal #ManishSisodia #DelhiCM #AAP #AamAadmiParty #PressConference #LG #VinaiKumarSaxena #HWNews