Surprise Me!

Chandigarh MMS Kand में बड़ा खुलासा, Accused Girl को Army का Jawan कर रहा था Blackmail

2022-09-22 1 Dailymotion

पंजाब की चंडीगढ़ यूनवर्सिटी में हुए MMS कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया गया है कि जिस लड़की ने छात्राओं के वीडियो बनाए थे उसे भारतीय सेना का जवान ब्लैकमेल कर रहा था. यही शख्स लड़की को छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. आरोपी लड़की के पुराने दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो इस जवान तक पहुंचाया था जिसे लीक करने की धमकी देकर सेना का जवान बाकी लड़कियों के वीडियो बनाने को मजबूर कर रहा था.