#ArjunTendulkar #YograjSingh #YuvrajSingh
युवराज सिंह के बाद अब उनके पिता योगराज सिंह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को एक कामयाब क्रिकेटर बनाने में जुट गए हैं। योगराज सिंह ने अपने बेटे युवी को फोन कर कहा है कि सचिन से कहो कि मुझे केवल छह महीने का समय दे। मैं अर्जुन को ऐसा तैयार कर दूंगा कि वह भविष्य में बाएं हाथ का बेहतर ऑलराउंडर बनकर उभरेगा। इसके लिए चाहे मुझे चंडीगढ़ से मुंबई भी क्यों न जाना पड़े।