Kanpur के Arjav ने इतिहास विषय से NET JRF Qualifie कर लिया है। आर्जव ने बताया कि दृष्टिबाधितों के लिए यूजीसी ने जॉस एक्सेस विद स्पीच सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की है। इसमें हर प्रश्न सुनाई देता है, फिर चार ऑप्शन में आपको एक बोल देना होता है, इसके बाद फिर अगला प्रश्न आ जाता है।
#kanpurnews #arjavjain #net_jrf