#aap #gujaratpoll #electioncommission
गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के सूरत (पूर्व) से उम्मीदवार कंचन जरीवाला द्वारा बुधवार को अपना नामांकन वापस लेने के बाद आप ने हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नही भाजपा पर आरोप लगाते हुए आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप समर्थकों ने दोपहर 12 बजे से चुनाव आयोग के मुख्य द्वार पर नारेबाजी और धरना शुरू कर दिया था। वहीं, अब चुनाव आयोग ने इसे सुनियोजित ड्रामा करार दिया है। ईसीआई के सूत्रों के मुताबिक, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) में आम आदमी पार्टी (आप) का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब विरोध का कोई कारण नहीं था।