Surprise Me!

Gujarat Election: 'सत्यनारायण कथा' से Gujarat में मिलेगी जीत? 3S रणनीति पर काम कर रहा महिला मोर्चा

2022-11-18 1 Dailymotion

Gujarat Assembly Election के मद्देनजर BJP महिला मोर्चा 3S रणनीति पर काम कर रहा है। इस 3S रणनीति के तहत सत्यनारायण कथा, संवाद और संकल्प के जरिए जनता से वोट मांगने की कोशिश की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका सर्वदा ने कहा कि हमारी टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। सर्वदा ने कहा कि गुजरात की 50 फीसदी आबादी महिला वोटरों की है, ऐसी स्थिति में उनको जोड़ने के लिए,उनकी आकांक्षाएं क्या हैं यह जानने के लिए, उनके साथ संवाद जरूरी है। हम गुजरात की एक-एक महिलाओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
#gujaratelection2022 #bjp #guajratbjp