जाने माने निर्माता निर्देशक नीरज पांडे ‘स्पेशल ऑप्स’ के दो सीजन के बाद अब अपनी नई वेब सीरीज ‘ख़ाकी द बिहार चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं। सीरीज के मुख्य कलाकारों करण टैकर और अविनाश तिवारी के साथ साथ निर्देशक भव धूलिया और रचयिता नीरज पांडे के साथ ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल की एक्सक्लूसिव मुलाकात।