Surprise Me!

India News: दिल्ली शराब कांड में नाम आने पर बरस पड़ीं के कविता | Telangana

2022-12-01 4 Dailymotion


#telangana #delhiliquorscandal #kkavita
तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। के कविता ने यह आरोप दिल्ली शराब कांड में अपना नाम आने के बाद लगाया है। दरअसल दिल्ली शराब नीति कांड की जांच ईडी कर रही है। दिल्ली शराब कांड मामले में के कविता पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी वाली सरकार को 100 करोड़ रुपए दिए हैं। जिस पर पलटवार करते हुए के कविता ने इन आरोपों को निराधार बताया है। के कविता ने कहा कि यह बीजेपी की चाल है। बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लेकर राज्य की सरकारों को गिराना चाहती है। ईडी ने बीते महीने अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से दिल्ली शराब कांड की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं।