Surprise Me!

Sonipat IITM Murthal Students Attack|सोनीपत में क्रिकेट खेल रहे छात्रों पर हमला समेत हरियाणा की खबरे

2022-12-27 5 Dailymotion

#Sonipat #IITM #StudentAttack
सोनीपत में मुरथल स्थित IITM में क्रिकेट खेल रहे स्टूडेंट्स पर दूसरे स्टूडेंट्स ने हमला कर दिया। आरोप है कि छात्रों के साथ कुछ बाहरी युवा भी शराब के नशे में संस्थान के कैंपस में आए और खेल रहे दूसरे स्टूडेंट्स पर ईंट, पत्थर और बैट से हमला कर दिया। इसमें 4 छात्रों काे चोटें आई और उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया।