Surprise Me!

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदलकर किया गया अमृत उद्यान समेत 10 बड़ी खबरें

2023-01-29 17 Dailymotion

#amritudyan #top10news #rastrapatibhawan
राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी 31 जनवरी से खुलेगा। लोग यहां 12 बजे से रात नौ बजे तक यहां घूमने आ जा सकते हैं। बता दें लोग यहां ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने जाते हैं।