Surprise Me!

Dera Sacha Sauda Gurmeet Rahim|राम रहीम को बड़ी राहत, SGPC ने ली वापस याचिका समेत हरियाणा की खबरें

2023-02-06 25 Dailymotion

#Ramrahim #SGPC #ParolePetition
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बड़ी राहत मिली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पैरोल रद्द करने वाली याचिका को वापस ले लिया है। एसजीपीसी की याचिका पर HC की ओर से आपत्ति पर लगाई थी, जिसके बाद यह याचिका वापस ली गई है।हालांकि एसजीपीसी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही याचिका में कमियों को दूर कर नई पिटीशन दायर की जाएगी।