#rahulgandhi #bharatjodoyatra #congress #kcvenugopal
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी कि प्रियंका गांधी को भी कहना पड़ा था कि वो राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च से हट सकते हैं। यहां तक कि यात्रा की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को देने की बात भी की जा रही थी।